बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़/मोहब्बत चौधरी
बीते कल राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की दौलखंड रेंज के जंगल में बंदरजुड़ निवासी अधेड़ उम्र के इकबाल को हाथी ने कुचलकर दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया था जिसका पुलिस ने वन विभाग की मोजुदगी में मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
जानकारी के मुताबिक मृतक के सात बच्चे है।जिसमे चार बच्चे बहुत छोटी उम्र के है।मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है मेहनत मजदूरी करके बच्चो का पालन पोषण कर रहा था।सर्दी में घरेलू काम के लिए लकड़ी बिनने जंगल में गया था जिसे हाथी ने कुचलकर दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया था।ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के लिए जीवन यापन करने के लिए संकट पैदा हो गया है।उधर परिवार में बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है।
पार्क के रेंजर गोविंद सिंह का कहना है कि आलाधिकारियों से बात की जाएगी जिससे मृतक के परिवार की कुछ मदद की जा सके।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।