हरिद्वार।
उत्तराखंड को मॉडर्न बनाने की बात आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा के लाम ग्रन्ट गांव में एक विशाल जनसभा में कही ,हरीश रावत आज कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में पहुंचे थे जहां पर हज़ारों की भीड़ इकट्ठा थी।
,भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त हमलावर होते हुए हरीश रावत ने कहा कि आज संविधान खतरे में है महंगाई आसमान छू रही है तेल से लेकर रोज़मर्रा की ज़रूरतों की चीज़ें बहुत महंगी है परिवार चलना मुश्किल हो गया है आम आदमी परेशान हाल है वही उन्होंने अपनी सरकार बनने के बाद होने वाले कामो के लिए वादों की बौछार कर दी ,उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने जा रही ह
जिसके बाद वो उत्तराखंड को मॉडर्न प्रदेश बनाएंगे महिलाओं को 3 तरह की पेंशन दी जाएंगी ,स्वयं सहायता समूह बनाये जाएंगे ,सरकार बनने के 1 साल के भीतर खाली पड़े हुए पदों पर भर्ती की जाएगी ,तालाबो पर पहला हक कश्यप समाज का होगा ढोल बजाने वालो को पेंशन दी जाएंगी महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किये जाएंगे इस मौके पर उपस्थित भारी जनसमूह को देखकर हरीश रावत फुले नही समाए ।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता भूप सिंह, एसपी सिंह,विजयपाल सिंह,बरखा रानी,नासिर प्रधान,सुरेंद्र सिंह पिंकी,दिनेश कुमार,प्रियव्रत सिंह,सफात राव, तीर्थपाल रावी,महावीर रावत,वाजिद अली,अयूब चौधरी,सूरज चौधरी,सफात राव,सहित हजारों लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।