बुग्ग्गावाला/हरिद्वार
पुलिस उप महानिरिक्षक/एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सीमा से लगी अमानतगढ़ पुलिस चौकी पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया है।जिसमे गाड़ियों के कागजात चेक किए गए है।
बुधवार को सुबह के समय एसएसपी हरिद्वार के निदेश पर बुग्गावाला थाने की अमानतगढ़ पुलिस चौकी पर उत्तर प्रदेश से आने वालों वाहनों की चेकिंग की है।जिसमे पुलिस ने सभी वाहनों के कागजात व वाहनों में नशीले पदार्थ भी चेक किए।
अमानतगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार पुलिस टीम के रुड़की देहरादून हाइवे पर सभी वाहनों को रोक कर उन्हें चेक किया गया है, ओर सभी को मास्क लगाने की अपील की गई है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।