संदीप सिंह राठौड़ ।
ज्वालापुर/हरिद्वार
स्लग-कांग्रेस टिकट वितरण से नाराज़ मुस्लिम समाज
ज्वालापुर विधानसभा में मुस्लिम समाज के लोगो मे कांग्रेस के टिकट बदले जाने को लेकर खासी नाराज़गी देखने को मिल रही है अलग अलग लोगो से बातचीत की तो पता चल पाया कि भारतीय जनता पार्टी से अब कांग्रेस पिछड़ गई है और सीधा सा ऑप्शन बहुजन समाज पार्टी है कालेवाला ,लालवाला ,खेडीशिकोहपुर ,गढ़ आदि दर्जन भर गांवो का दौरा हमारी टीम ने किया और लोगो की राय जानी उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने टिकट बदलकर घाड़ क्षेत्र का अपमान किया है जिस कारण वो कांग्रेस को वोट न देकर बेहतर ऑप्शन की तलाश कर रहे है बहुजन समाज पार्टी की बात करते हुए कई लोगो ने कहा कि वो अब तैयारी कर रहे है ज़िम्मेदार लोगो से मशवरा कर रहे है और एक अच्छा फैसला आज ही ले लेंगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हम सिर्फ कांग्रेस तक ही सीमित नही है अगर प्रत्याशी अच्छा नही है तो हम दूसरी पार्टी के उस प्रत्याशी के बारे में विचार कर रहे है जो भाजपा को शिकस्त दे सके
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।