September 17, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा रीना राठौर द्वारा महिला हेल्पलाइन रुड़की का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया


रुड़की।
पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा रीना राठौर द्वारा महिला हेल्पलाइन रुड़की का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया महिला हेल्पलाइन रुड़की में तैनात प्रभारी व नियुक्त कर्मचारी गण मौजूद मिले वह महिला हेल्पलाइन रुड़की में प्राप्त प्रार्थना पत्रों व समस्त रजिस्ट्रो का निरीक्षण किया गया व महिला हेल्पलाइन रुड़की की प्रभारी व कर्म गणों को दिशा निर्देश दिए गए कि महिला हेल्पलाइन में प्राप्त ऐसे प्रकरण जो परिवार टूटने की दशा में हो उन्हें जोड़ने हेतु भरसक प्रयास करें जिससे बिखरते हुए परिवारों को बचाया जा सके व समस्त प्राप्त प्रकरणों पर समय से काउंसलिंग कर निस्तारण करें महिला हेल्पलाइन रुड़की का कार्य संतोषजनक रहा


प्रमुख खबरे