September 20, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

घायल दंपती को मिला पुलिस व जनता का सहारा, सिटी हॉस्पिटल कराया भर्ती, हालत सामान्य।।


घायल दंपती को मिला पुलिस व जनता का सहारा, सिटी हॉस्पिटल कराया भर्ती, हालत सामान्य

#अभी_कुछ_देर_पहले

CO महिला सुरक्षा रीना राठौर सरकारी कार्य हेतु रानीपुर मोड से पुलिस कार्यालय के लिए निकली ही थी कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत सड़क किनारे भीड़ देख कारण जाना तो पता चला कि कोई अज्ञात वाहन चालक बाइक सवार दंपती को टक्कर मार भाग गया जिससे बाइक सवार घायल हो गए। जिसपर CO रीना राठौर द्वारा बिना देरी के घायल पड़े परिवार को ढांढस बंधवाते हुए आम जनता की मदद से न सिर्फ अपने सरकारी वाहन से #सिटी_हॉस्पिटल पहुंचाया बल्कि हॉस्पिटल खर्च का भुक्तान करते हुए कोतवाली ज्वालापुर को सूचना दी जिस पर उपचारोपरान्त चेतक कर्मियों द्वारा घायलों को सकुशल Auto से घर तक छुड़वाया गया।

जहां एक तरफ पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला वहीं भीड़ में से एक युवक (धर्मेंद्र) ने अपने हेल्पफुल नेचर से सभी का दिल जीत लिया।

घटना स्थल पर से पुलिस के साथ कंधा से कंधा मिला कर घायल दंपती को गाड़ी में रखवाने से लेकर घायल दंपती का सामान सुरक्षित हॉस्पिटल तक पहुंचाने पर CO रीना राठौर द्वारा युवक के इस नेक काम की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया गया।


प्रमुख खबरे