September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म करने वीडियो वायरल करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल।


बुग्गावाला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गांव के युवक द्वारा बलात्कार करने व उसके फ़ोटो शोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार बुग्गावाला थानां क्षेत्र के गाँव मजाहिदपुर निवासी मुनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 21मार्च को उसकी नाबालिग किशोरी को गाँव मे रहने वाला रोहित पुत्र मेवाराम फुसलाकर गाँव के ही जंगल मे ले गया जहां इसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसके बाद आरोपी ने उसकी नाबालिग किशोरी के फोटो को शोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए, आरोपी स्व जब इस बारे में पूछा गया तो आरोपी द्वारा उनके साथ भी गाली गलौच की गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित के विरुद्ध पोक्सो, दुष्कर्म सहित आईटीएक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गाँव से गिरफतार कर जेल भेज दिया है।


प्रमुख खबरे