बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।
बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर स्थित खाला टिहरा में गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव जी दरबार में बाबा लक्की शाह वंजारा की याद में हर साल की भांति इस साल भी 37 वां सालाना समागम बड़ी धूमधाम से मनाया गया है।
जिसमें देहरादून, रुड़की,हरिद्वार ,लुधियाना, दिल्ली आदि शहरों से कीर्तनियो व क्षेत्रीय विधायक रानीपुर से आदेश चौहान को गुरुद्वारा कमेटी ने सरूपा उड़ाकर सम्मान किया है।उसके बाद पहुंची सभी संगत ने गुरुद्वारे साहब में मत्था टेक अरदास की है।
दूर दराज से पहुंचकर कीर्तनियो ने संगीत से संगत को निहाल किया है।कथा वाचको ने सिख धर्म के की कुर्बानियों के बारे में विस्तार से बताया।
दोपहर बाद अंतिम अरदास कर गुरु का अटूट लंगर बरताया गया ।
इस मौके पर विधायक आदेश चौहान,भाई गुरुमेल सिंह बंगला साहिब, लाखन सिंह बंगला साहिब, ओमवीर सिंह देहरादून, निकुल सिंह, प्रीतम सिंह प्रीत, व प्रबंधक कमेटी टीरा प्रधान करण सिंह, खजांची जोगिंदर सिंह तेजिंदर सिंह, मनोज सिंह, मोहन सिंह, अमरपाल सिंह,घनश्याम सिंह, वेदपाल सिंह, तेजिंदर सिंह तज्जी, सुमित, अंकित, अरविंद, जसप्रीत, आकाश, व समस्त समूह संगत टीरा व क्षेत्रीय संगत मौजूद रही है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।