September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड के प्रतिनिधियों की एक सभा रुड़की तहसील के प्रांगण में शिव मन्दिर ( निकट रोडवेज बस स्टैंड रूड़की) में सम्पन्न हुई।


भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड में मनोनयन
रुड़की:- भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखंड के प्रतिनिधियों की एक सभा रुड़की तहसील के प्रांगण में शिव मन्दिर ( निकट रोडवेज बस स्टैंड रूड़की) में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जयपालसिंह सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की। मुख्य अतिथि डा०डी०एस०गौतम राष्ट्रीय संरक्षक/ अध्यक्ष रहे, विशिष्ट अतिथि संरक्षक उत्तराखंड एवं सेवानिवृत्त उपशिक्षा निदेशक मा० अतरसिंह नोटियाल उपस्थित रहे। सभा का संचालन जयप्रकाश प्रधानाचार्य ने किया। एजेंडे के अनुसार डा ० गौतम ने विनोद कटारिया देहरादून को उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया और अवशेष कार्यकारिणी की पूर्ति का अधिकार दिया। इसी तरह जनपद हरिद्वार का जिला अध्यक्ष डा० ब्रह्मसिंह, तेलूराम सैनी को उपाध्यक्ष, जयप्रकाश को महासचिव,मोबिन हसन को श्रम प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया और शेष कार्यकारिणी का अधिकार दिया। उत्तर प्रदेश का सरदार धनपत सिंह को अध्यक्ष, जोनकुमार को महासचिव मनोनीत किया। दिल्ली का सरदार अमरजीत सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया और मनोनीत सभी पदाधिकारियों को शीघ्र अपनी कार्यकारिणी पूर्ण करने का निर्देश दिए। डा ० गौतम ने बताया कि सभी जनपदों के पदाधिकारियों को भ्रष्टाचार निरोधक बुलेटिन, वेबसाइट,एवं सदस्यता शुल्क सीधे समिति के खाता संख्या0333000100457684
IFSC code punb0033300
P.N.B.Nai Mandi Muzaffarnagar U.P.मे जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
अतरसिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार का निवारण करना कठिन कार्य है जिसे नागरिकों की मानसिक सोच को बदलकर भ्रष्टाचारमुक्त करना होगा, डा ० गौतम ने सभा, सेमीनार, गोष्ठी,जनजागरण यात्राये, निबन्ध प्रतियोगिता,नि: शुल्क चिकित्सा शिविर,दहेज रहित विवाह, आदि अन्य कार्यक्रम आयोजित करके कार्य कर रहे है। सरकार की ओर से २००४से लेकर अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। सरकार को वित्तीय सहायता समिति को देनी चाहिए। अतरसिंह ने बताया कि वे विकलांग बच्चों के कल्याण, गरीब बच्चों को शैक्षणिक वित्तीय सहायता दे रहे है प्रेरणा नामक पुस्तक लिखी है नागरिकों को भ्रष्टाचार निवारक सोच उत्पन्न करनी होगी। सरदार धनपत सिंह, डा ०ब़हमसिह, जयपालसिंह सैनी, राजेन्द्र सिंह मुजफ्फरनगर,ज्ञानचनद नोटियाल,विनोद कटारिया, अमरजीत सिंह, ने अपने विचार रखे कि भ्रष्टाचार को भारत से दूर करना है भ्रष्टाचार राष्ट्र के लिए अनलकी है।सभा में तेलूराम सैनी,रमजान,राजेश कुमार, गौतम सिंह,पालसिंह, इसमसिह, विरेन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा,भोज्ञपाल,कवरपाल, जयप्रकाश, संदीप,संजय गिरी, रामगोपाल शर्मा,सूरजमल,महावीर आदि ने प्रतिभाग किया। सभा अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभा समाप्त की।
जयप्रकाश प्रचार सचिव उत्तराखण्ड भ्रष्टाचार निवारक समिति।


प्रमुख खबरे