हरिद्वार धनौरी।
डालुवाला खुर्द निवासी मन मोहन सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी की कल रितीरिवाज अनुसार 8जुलाई (कल)शादी होनी है।लेकिन 6जुलाई की शाम 8 आठ बजे से गांव के पास से अपनी कार ब्लू कलर ब्लेनो जिसका नंबर Up16BD1853 के साथ लापता हैं।जिसका sb रिश्तेदारों दोस्तो के पास खोजबीन कर ली गई।लेकिन कोई सुराग नही मिला है।जिससे घर में सब का रो रो कर बुरा हाल है।जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट क्षेत्रीय कोर्ट चौकी थाना सिडकुल हरिद्वार में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।गुमशुदा मोहन के भाई शुशील सिंह ने मीडिया के माध्यम से गुमशुदा के बारे जानकारी देने की अपील की है।जिसका फोटो खबर के साथ है।
उधर कोर्ट चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह रावत का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदा की तलाश की जा रही है।जल्दी ही गुमशुदा को ढूंढ लिया जाएगा।
सभी से अनुरोध है कि शेयर करे और जानकारी होने पर संपर्क करे।
जानकारी हेतु नंबर 9012239808
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।