बुग्गावाला /हरिद्वार
बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर बुग्गावाला रायघाटी पुल से लेकर मजाहिद्पुर सतिवाला गांव तक लगभग चार किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गया है।लेकिन कोई भी सुध लेने को तैयार नही है।
आए दिन राहगीर स्कूल जाने वाले बच्चे गड्ढों के गिरकर चोटिल हो रहे है।आस पास के आधा दर्जनों गांव के लोगो का दिन भर इसी मार्ग से गुजरना होता है।जिससे लोगो को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जल्दी ही इस मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही कराया गया तो लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।