संदीप सिंह राठौड़।
मोहब्बत चौधरी।।
बुग्गावाला।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है।
राव साबेज राणा ने मजाहिदपुर सतिवाला सीट से पेश की जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी।।
मजाहिदपुर सतिवाला सीट से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है।राव साबेज राणा ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थको के साथ क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की।
मजाहिदपुर सतिवाला सीट के तमाम गांव के भ्रमण कर रहे है और साथ ही लोगो से वोट की अपील कर रहे हैं।
मीडिया से रूबरू होते हुए साबेज़ राणा ने बताया कि बुग्गावाला क्षेत्र घाड़ क्षेत्र का पिछड़ा हुआ क्षेत्र है जिसमे विकास की बहुत ज्यादा जरूरत है,जनता ने अगर मुझे जिला पंचायत सदस्य चुना तो क्षेत्र के विकास कार्य करने से मै पीछे नहीं हटूंगा,नुक्कड़ चौराहों पर हैडपंप लगवाए जाएंगे गलियों में इंटर लोक टाइलस लगवाही जाएगी अन्य और भी विकास के लिए कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मजाहिदपुर, बंदरजुड,कुड़कावाला,शहीदवाला,इब्राहिमपुर,टांडा इब्राहिमपुर शामनशुर, लालवाला खालसा आदि क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार समर्थन मिल रहा है।चुनाव जीतकर मेरी नही जनता की जीत होगी।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।