September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

*हजारा ग्रट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उस्मान अली रावत ने अपने समर्थकों के साथ दरगाह पर चादर चढ़ाई ओर अपनी जीत के के लिए दुआ मांगी है।ओर लोगो से अपने लिए वोट की अपील की है। *


बुग्गावाला।
हजारा ग्रट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उस्मान अली रावत ने अपने समर्थकों के साथ दरगाह पर चादर चढ़ाई ओर अपनी जीत के के लिए दुआ मांगी है।ओर लोगो से अपने लिए वोट की अपील की है।<img src="http://www.indiatimetv.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220908-WA0098-300×169.jpg" alt="" width="300" height="169" class="alignnone size-medium wp-image-959" /
गुरुवार को दोपहर के समय हजारा सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे ,कांग्रेस प्रत्याशी उस्मान अली रावत ने आज अपने सैकड़ो समर्थको के साथ अपने गांव में दरगाह पर चादर चढ़ाई।इसके बाद उन्होंने गांव में लोगो से अपने लिए वोट की अपील की ।इस मोके पर उनके साथ सैकड़ो ग्रामीण रहे है।
मीडिया को उसमान अली ने बताया कि उन हर समाज के लोगो का समर्थन मिल रहा है।उन्होंने बताया कि लालवाला, दादूबास, मानुबास आदि गांव में उन्होंने लोगो के बीच पहुँचकर लोगो से वोट की अपील की है।लालवाला गांव निवासी अय्यूब चौधरी ने बताया कि उस्मान अली रावत के साथ हर गांव का हर समाज का व्यक्ति साथ खड़ा है।वोट के साथ साथ स्पॉट भी कर रहे है।उनका कहना है कि आज हजारा से कलियर शरीफ, शामनसुर दरगाह पर चादर चढ़ाई है।और जनता के विकास के लिए दुआ मांगी है।


प्रमुख खबरे