September 22, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

*लालवाला खालसा पंचायत में आखरी मोड़ पर चुनावी रेस सबसे आगे, सपना राठौड़*


बुग्गावाला।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आखरी मोड़ की ओर है।इसी कड़ी में लालवाला खालसा पंचायत में प्रधान पद की दावेदार सपना राठौड़ पत्नी अशोक राठौड़ जीत की पड़ाव की ओर दौड़ रहे हैं।
वोटरों का मूड भी कुछ ऐसा बयान कर रहा है।की उन्होंने भी अपना मन किताब निशान चुनाव चिन्ह पर टिका लिया है।
उधर सपना राठौड़ ने बताया कि जनता से रोजाना जन समर्थन मिल रहा है,घर घर जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं,इसी दौरान जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।और जनता के आशीर्वाद से जीत पक्की है।जनता को विश्वाश दिलाना चाहती हू की अगर जनता का प्यार सम्मान मिला तो इस बार पंचायत का इतिहास लिखा जाएगा जिससे सर्व समाज का विकास होगा,दलित ,मुस्लिम हिंदू एकता की मिशाल बनकर हम जनता की सेवा करेंगे।


प्रमुख खबरे