घाड़ क्षेत्र की दीपिका पाल ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेपाल में जीता गोल्ड मैडल।
शुभकामनाओं का लगा तांता।क्षेत्र में खुशी की लहर।
बुग्गावाला/हरिद्वार(संदीप सिंह राठौड़)
घाड क्षेत्र के बादीवाला गांव निवासी दीपिका पाल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 1500मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।दीपिका के घर व सोशल मीडिया पर क्षेत्रवासियों की ओर से शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।
दीपिका पाल के पिता शिवकुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल में तीन दिवस के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमे दीपिका पाल ने 1500मीटर की दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्रवासियों के नाम किया है।क्षेत्रवासियों और समाज में दीपिका लड़कियों के लिए एक प्रेरणा श्रोत बन गई है।जिससे आने वाले समय में घाड़ क्षेत्र में लड़किया और जागरूक होंगी और कामयाबी की बुलंदियों की ओर दौड़ेंगी।
कुछ माह पहले भी मध्य प्रदेश में भी दीपिका ने गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्रवासियों का मान सम्मान बढ़ाया था।
_________________________________
जानकारी के अनुसार दीपिका पाल बीए की छात्रा है।और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हुई है जहा सुविधाओं का अभाव है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।