बुग्गावाला/हरिद्वार (संदीप सिंह राठौड़)आगामी बकरीद पर्व / कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर थानाध्यक्ष बुग्गावाला व तहसीलदार भगवानपुर ने गोष्ठी का आयोजन किया है।
भड़काऊ विडियो व फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने वालों के विरुद्ध की जायेगी शक्त कार्यावाही।
सोमावार दोपहर को थानाध्यक्ष बुग्गावाला व तहसीलदार भगवानपुर दयाराम ने मुस्लिम समूदाय द्वारा मनाये जाने वाले पर्व ईद उल जुहा (बकरीद) व आगामी कावड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना परिसर में गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त सीएलजी मेम्बर, ग्राम प्रधान, एस.पी.ओ व थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को बुलाया गया । आगामी मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले पर्व ईद उल जुहा को लेकर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौजूद लोगों के सुझाव लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई ।
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बैठक को सम्बोंधित करते हुये कहा गया कि आगामी पर्व ईद उल जुहा पर्व को सभी समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाएं, जिससे भाई चारे का संदेश लोगों तक पहुचें । कोई भी व्यक्ति कुर्बानी से सम्बन्धित फोटो भड़काऊ विडियों न खींचे और न ही सोशल मीडिया पर अपलोड करे, ऐसा करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध शक्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी । थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा द्वारा मौजूद लोगों को नशा न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप्प , व घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने की व्यवस्था हेतु लोगों को जागरुक किया गया ।
गोष्ठी में मौजूद लोगों को आगामी पर्व ईद उल जुहा व कावड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सहयोग की अपील की गयी जिसमें सभी लोगों द्वारा सहमति दी गयी ।
मौके पर चौकी इंचार्ज अमानतगढ़ व थाना स्टाफ व प्रधान नासिर अहमद प्रधान मुकेश सैनी, फरीद अहमद,बुरहान अहमद सरदार जसवंत किसान नेता भूपेंद्र चौहान,कपिल अहमद,आदि मौजूद रहे!
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।