बुग्गावाला/हरिद्वार
गांव की गलियों में गंदे पानी का लगा जमावड़ा।
जल्दी ही निस्तारण नहीं हुआ तो प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों की मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत।
ब्लॉक भगवानपुर के लालावाला मजबता कुड़कवाला में तमाम गलियों में पानी के डोब भर गए है।जिससे घरों से बाहर निकला बद्दतर हो गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लगभग एक वर्ष होने के बाद भी किसी प्रधान विधायक क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि किसी भी प्रतिनिधि ने गांव में सड़ी पड़ी गलियों की सुध तक नहीं ली है।जिससे बच्चो बूढ़े लोगो को घर से बाहर निकलने में दिक्कत्ते झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि काफी दिनों से गलियों में पानी सड़ा पड़ा है।गलियां टूटी पड़ी है जिससे मच्छरों ने जन्म ले लिया है।जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है।जल्द ही निस्तारण नहीं हुआ तो बहुत बड़ा खतरा साबित होगा।
जिला पंचायत से लेकर ग्राम प्रधान तक इन गलियों से गुजरते है लेकिन कोई भी इस और ध्यान नही दे रहा है।
बीडियो भगवानपुर आलोक कुमार का कहना है कि मौके पर अधिकारियों को भेजकर निरक्षण कराकर गलियों का समाधान कराया जाएगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।