बुग्गावाला/हरिद्वार
पिछले कुछ माह से फरार चल रहे चोरी के मुकदमे के वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर आरोपी को जेल भेज दिया है।फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।
पिछले वर्ष अमानत गढ़ गांव के पास से एक ट्रक चोरी हुआ था।जिसका मुकदमा बुग्गावाला थाने में दर्ज हुआ था।और पुलिस ने उसी समय ट्रक को बरामद करके एक आरोपी को जेल भेज दिया था।लेकिन उसका एक साथी उसी समय से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकाने पर ताबिश दे रही थी।लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर चल रहा था।लेकिन पुलिस ने उसे बुधवार को पकड़ लिया,फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।
बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रक चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्क्त इमरान पुत्र खुर्शीद को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा,समीप पाण्डे,अरविन्द भट्ट,भागचन्द,हरिओम व विकास मोजूद रहे हैं।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।