September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

दस हजार का इनामी को थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में धरपकड़ कर भेजा जेल।


बुग्गावाला/हरिद्वार

पिछले कुछ माह से फरार चल रहे चोरी के मुकदमे के वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर आरोपी को जेल भेज दिया है।फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।

पिछले वर्ष अमानत गढ़ गांव के पास से एक ट्रक चोरी हुआ था।जिसका मुकदमा बुग्गावाला थाने में दर्ज हुआ था।और पुलिस ने उसी समय ट्रक को बरामद करके एक आरोपी को जेल भेज दिया था।लेकिन उसका एक साथी उसी समय से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकाने पर ताबिश दे रही थी।लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर चल रहा था।लेकिन पुलिस ने उसे बुधवार को पकड़ लिया,फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।

बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रक चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्क्त इमरान पुत्र खुर्शीद को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा,समीप पाण्डे,अरविन्द भट्ट,भागचन्द,हरिओम व विकास मोजूद रहे हैं।


प्रमुख खबरे