September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

तमचो से लैस तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम,क्लिक कर जाने पूरी खबर


आदिल राणा

 

रुड़की/हरिद्वार

 

तमचो से लैस तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

 

स्लग- रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में बीती रात घर में तमंचे लेकर घुसे बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। महिला को घायल करने के साथ घर का कीमती सामान चोरी करके बदमाश ले गए। आपको बता दें कि गणेशपुर में भंवर सिंह नाम के व्यक्ति का आवास है। शुक्रवार की रात करीब दस बजे घर में भंवर सिंह का पुत्र संदेश उसकी पत्नी,माता और डेढ़ साल का बच्चा मौजूद था। संदेश के अनुसार अचानक तमंचों के साथ तीन बदमाश उनके घर में घुस गए और घर में मौजूद डेढ़ साल के बच्चे के सर पर तमंचा रखकर घर में लूटपाट शुरू कर दी इसके साथ ही उसकी माता को तमंचे के बट से घायल कर दिया। बताया गया है कि बदमाश घर के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। संदेश ने सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। परिजनो के अनुसार मामले की जानकारी मिलने के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नही पहुंची। बाद में पीड़ित कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए हंगामा भी किया।

मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पहुंचे इसके साथ ही अन्य पुलिस बल भी बदमाशों की तलाश में जुट गया। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाश दिखाई दे रहे हैं इस संबध में एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी जांच की जा रही है।

 

बाईट-स्वप्नकिशोर सिंह (एसपी देहात)


प्रमुख खबरे