हरिद्वार।
बडी लामग्रंट थाना भगवानपुर में गुरु द्वारा बाबा लक्खी शाह में नगर कीर्तन का आयोजन कराया जा रहा है। जो बढी लामग्रंट से छोटी लाम ग्रंट होते हुए मजाहिदपुर सतीवाला से वापस बढी लामग्रंट गुरुद्वारे के प्रांगण में समाप्ति होगी।उक्त कार्यक्रम किये जाने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भगवानपुर से आख्या प्राप्त की गयी।
ग्राम प्रधान पति सरदार सरमौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में शुक्रवार की दोपहर को नगर कीर्तन का आरंभ किया जाएगा जो मजाहिदपुर सतिवाला से होते हुए गुजरेगा जिसकी तैयारिया बड़ी धूम धाम से की जा रही है।शनिवार को सुबह से दीवान सजाया जाएगा जिसमे देहरादून रुड़की देहली से अनेकों कीर्तनीय पहुंचकर संगत को निहाल करेंगे।सरदार सरमौर सिंह ने चैनल के माध्यम से क्षेत्र की संगत को गुरूघर पहुंचकर गुरू घर की खुशियां प्राप्त करने का निवेदन किया है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।