विधायक रवि बहादुर ने अंदाताओं के रण माफ व बिजली माफ करने को लेकर मुद्दा उठाया।
देहरादून/हरिद्वार
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर ट्रॉली में विधानसभा पहुँचे जहां गेट पर पुलिस कर्मी उन्हें रोक दिया वही विधायकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले बाग्रस्त घोषित किया जाए।।वही विधायक सदन की गैलरी में धरने पर बैठ गए।
ज्वालापुर विधानसभा विधायक रवि बहादुर ने हरिद्वार को आपदा घोषित करते हुए किसानो के नुकसान की भरपाई व अंदाताओ की बिजली माफ करो और भगवानपुर की क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खंभे जर्जर हालत में है इसको अधिकारी बड़े हादसे है इंतजार कर रहे हैं ।साथ उन्होंने बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल का उचित मुआवजे की भी मांग की।।
विधानसभा के दूसरे दिन विपक्ष ने मंहगाई,आपदा, बेरोजगारी सहित कई मुद्दे उठाए।।
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,