बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़/मोहब्बत चौधरी
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल मे लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटक कर मार दिया।मृतक का शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की धोलखंड रेंज के जंगल में बन्दरजुड़ गांव निवासी इकबाल पुत्र मतलूब उम्र 50 साल सोमवार को दोपहर के समय जंगल मे लकड़ी बीनने गया था।अचानक उस पर हाथी ने हमला कर दिया है।जिससे उसकी मौके पर ही मोत हो गई है।उसके एक साथी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई आनन फानन में जिसकी सूचना गांव में दी।
कुछ देर बाद सूचना पर वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुँची।ग्रामीणों ने बताया कि युवक को हाथी ने मृतक को बुरी तरह कुचल रखा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है।उधर मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो रहा है।बताया गया है कि मृतक बहुत गरीब तबके का व्यक्ति है।पार्क के धोलखण्ड रेंज के रेंजर गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि लोगो को लगातार पार्क में न घुसने से मना किया जाता है।लेकिन कुछ व्यक्ति घुस जाते है।आज एक ऐसी बड़ी घटना हुई कि एक व्यक्ति को हाथी ने मार दिया है।जिसकी रिपोर्ट आला धिकारियो को भेज दी गई है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।