September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल मे लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटक कर मारा। मौके पर मौत



बुग्गावाला/हरिद्वार

संदीप सिंह राठौड़/मोहब्बत चौधरी

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के जंगल मे लकड़ी बीनने गए एक व्यक्ति को हाथी ने पटक पटक कर मार दिया।मृतक का शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की धोलखंड रेंज के जंगल में बन्दरजुड़ गांव निवासी इकबाल पुत्र मतलूब उम्र 50 साल सोमवार को दोपहर के समय जंगल मे लकड़ी बीनने गया था।अचानक उस पर हाथी ने हमला कर दिया है।जिससे उसकी मौके पर ही मोत हो गई है।उसके एक साथी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई आनन फानन में जिसकी सूचना गांव में दी।

कुछ देर बाद सूचना पर वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुँची।ग्रामीणों ने बताया कि युवक को हाथी ने मृतक को बुरी तरह कुचल रखा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है।उधर मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो रहा है।बताया गया है कि मृतक बहुत गरीब तबके का व्यक्ति है।पार्क के धोलखण्ड रेंज के रेंजर गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि लोगो को लगातार पार्क में न घुसने से मना किया जाता है।लेकिन कुछ व्यक्ति घुस जाते है।आज एक ऐसी बड़ी घटना हुई कि एक व्यक्ति को हाथी ने मार दिया है।जिसकी रिपोर्ट आला धिकारियो को भेज दी गई है।


प्रमुख खबरे