हिलवुड अकैडमी में इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन।
बुग्गावाला/हरिद्वार
हिलवुड अकैडमी में इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लेफ़्टिनेंट मोहम्मद सलीम मुख्य अतिथि सूबेदार जितेंद्र कुमार एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद फ़रीद भी उपस्थित रहे। इसमें विद्यालय के प्रबंधन तंत्र की ओर से श्री प्रतीक जुयाल एवं श्री मुकेश पांत्री भी उपस्थित रहे।दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इसके बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि और विशेष अतिथि को बुके दिए गए।
विद्यालय को चार सदनों में विभाजित किया गया जिनके नाम हैं डेज़ी सदन,जिनिया सदन,ट्यूलिप सदन व मारिगोल्ड सदन। चारों सदन की अध्यापिकाओं ने अपने अपने सदन के बारे में बताते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। विद्यालय में राजदीप सिंह को हैड बॉय और ख़ुशी अंसारी को हैड गर्ल बनाया गया।
भारतीय नौसेना में कार्य करनेवाले आज के मुख्य अतिथि लेफ़्टिनेंट मोहम्मद सलीम जी ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल नौजवान होकर देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योच्छावर करेंगे। उन्होंने सरदार पटेल, महात्मा गाँधी, डा. अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार ने कहा कि इंवेस्टीचर सिरेमनी के माध्यम से विद्यालय में स्टूडेंट कौंसिल गठन करने का उद्देश्य यह है कि विद्या अध्ययन के साथ साथ विद्यार्थी नई ज़िम्मेदारियों एवं चुनौतियों को समझें और विद्यालय की कार्य प्रणाली में भी अपन योगदान दें।
इस अवसर पर हिलवुड अकैडमी में रजिया, रचना, मनीषा, सुसन, ईला, कुसुम, मीरा,रीमा, हिमानी, अंजुम, आलोक, हरीश, प्रीति,अंजू,स्वाति,शिखा उपस्थित रहे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।