हिलवुड अकैडमी में मनाया गया हिन्दी दिवस
रुड़की।(संदीप सिंह राठौड़)
हिलवुड अकैडमी सतीवाला मजाहिदपुर, बन्दरजुड़,में बृहस्पतिवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अकैडमी के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें हिन्दी कविता प्रस्तुति पेश की नर्सरी , एल के जी, यू के जी के विद्यार्थियों ने और अन्तर सदन भाषण प्रतियोगिता में कक्षा-छठी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें पीला सदन प्रथम स्थान पर रहा द्वितीय स्थान पर नीला सदन और तृतीय स्थान पर हरा सदन रहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार ने कहा कि आने वाला समय हिन्दी भाषा का ही है । पूरे विश्व में हिन्दी भाषा का प्रयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक डा. हेम चन्द्र रयाल जी ने कहा की हमें अपनी मातृभाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हिन्दी एक वैज्ञानिक भाषा है जो भारत की जन संस्कृति से सरोकार रखती है । इस अवसर पर हिलवुड अकैडमी में आलोक शर्मा, हिमानी, मनीषा,रजिया,रचना,कुसुम,सुसन,अंजू,प्रीति,निशा,शिखा,स्वाति उपस्थित रहे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।