September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

कलियर बुग्गावाला मार्ग पर प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना से बनी लालवाला खालसा की पुलिया से लेकर मजाहिदपुर गांव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क बड़े बड़े खड्डों में तब्दील,जाने विधायक के बोल


बुग्गावाला।

कलियर बुग्गावाला मार्ग पर प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना से बनी लालवाला खालसा की पुलिया से लेकर मजाहिदपुर गांव तक सड़क बड़े बड़े खड्डों में तब्दील हो रखी है।लोगो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगो ने अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके है।लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नही हुई है।

बुग्गावाला कलियर मार्ग पिछले काफी समय से लालवाला खालसा गांव के पास पुलिया से लेकर मजाहिदपुर गांव तक प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना से बनी सड़क पर पिछले काफी समय बडे बडे गड्ढे हो रखे है।जिससे लोगो को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण भूरा अली,शिवकुमार,विजयपाल ,सुनील ,मेहरबान,गुलशेर आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इस कि लिखित शिकायत कर चुके है।लेकिन इस पर किसी ने भी ध्यान नही दिया है।

इस बाबत विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर का कहना है कि लगातार अधिकारियों को बराबर इसकी शिकायत की जा रही है लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।अगर जल्दी ही इस सड़क पर पर कार्य नहीं कराया गया तो विधानसभा में शिकायत रखी जाएगी।


प्रमुख खबरे