संदीप राठौड़
हरिद्वार/ज्वालापुर
स्लग-बसपा प्रत्याशी का तूफानी दौरा
चुनाव नामांकन हो चुका है सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव को अपने अपने पक्ष में करने के लिए कोई कौर कसर बाकी नही छोड़ना चाहते हैं। इसी क्रम में ज्वालापुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी शीशपाल सिंह ने आज दर्जन भर गांवों का तूफानी दौरा किया घर-घर जाकर वोट मांगे और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया मुस्लिम- दलित गठजोड़ के साथ साथ सर्वसमाज के लोगो का भरपूर समर्थन मिलने की बात बसपा प्रत्याशी शीशपाल सिंह ने कही मुसाई ,हलजोरा ,इनायतपुर ,तेलीवाला ,जस्वावला ,गढ़ ,दादुपुर समेत कई गांवों में जनता से वोट की अपील की
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।