संदीप सिंह राठौड़।
बुग्गावाला/हरिद्वार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज सुबह से परिणाम जारी हो रहे हैं।
आज देव नगरी हरिद्वार में खुशियों के साथ साथ मातम भी छाया हुआ है।
आपको बता दे सात साल बाद त्रिस्तरीय चुनाव सम्पूर्ण हुए हैं,जिसका आज परिणाम घोषित हो रहे हैं। सुबह से समर्थको सहित प्रत्याशी ब्लॉक प्रांगण व आस पास परिणाम का इंतजार कर रहे है।
चुनाव परिणाम जीतने वाले प्रत्याशी समर्थको के साथ कुछ घरों में ढोल नगाड़ों के साथ साथ मिठाइयों से मुंह मीठा करा रहे हैं। वहीं हारने वाले प्रत्याशियों के घर सन्नाटा पसरा हुआ है।उधर जीतने वाले प्रत्याशियों के घर रिश्तेदारों और समर्थको का बधाईयां देने को जमावड़ा लग रहा है। हरिद्वार जिले के ग्रामीणों की नजर प्रत्याशियों के होने वाले परिणाम पर टिकी हुई है।एक दूसरे साथियों को फोन कर बार बार पूछ रहे हैं आखिर क्या चल रहा है कोन कोन प्रत्याशी फाइट कर रहा है।उधर सोशल मीडिया पर भी नजरे लगाए बैठे हैं।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।