बुग्गावाला।
पंचायत चुनाव के परिणाम तेजी से आने शुरू हो गए हैं।बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहीद गांव मुकेश सिंह ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है।बूथ प्रांगण के बाहर आते ही समर्थको ने फूल माला डालकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया है।
आपको बता दे मुकेश सिंह बंजारा समाज से ताल्लुक रखते हैं।उनकी जीत पर बंजारा समाज व क्षेत्र के लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे हैं।
मुकेश कुमार को 798 उसके निकट प्रतिद्वंदी सचिन सैनी को 713 वोट मिले हैं।विजई मुकेश प्रत्याशी ने 85 वोटों से जीत प्राप्त की है।गांव व समर्थको में खुशी का माहोल है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।