भाजपा ने रचा इतिहास, जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार
– देश, प्रदेश के बाद अब जिला पंचायत पर भी भाजपा का कब्जा
संदीप सिंह राठौड
हरिद्वार। पंचायत चुनाव में भाजपा ने पहली बार विजयी पताका फहराने के साथ
ही इतिहास रच दिया है। भाजपा के जिला पंचायत से लेकर ब्लॉक प्रमुखों के
पदों पर कब्जा करने से जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार भी बन गई है।
पार्टी नेताओं ने भी चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से जनपद में ट्रिपल
इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया था।
भाजपा का अभी तक पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। जिससे
पार्टी आज तक तीन सीटों से अधिक पर जीत भी दर्ज नहीं कर सकी थी। इससे
पार्टी जिला पंचायत के मुख्य चुनाव में आज तक बाजी नहीं मार सकी थी। जिला
पंचायत की कुर्सी पर कभी सपा, बसपा तो कभी कांग्रेस पर कब्जा रहा है।
हालांकि, एक बार उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जोड़तोड़ की राजनीति कर
चुनाव जीतने में सफल हुए थे। इससे पार्टी जिला पंचायत की कुर्सी पाने के
लिए इस बार खूब लालियत थी।
इस पंचायत चुनाव में आने वाले पार्टी के मंत्रियों और बड़े नेताओं ने
जिले में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के नाम पर वोट मांगे। वादा किया कि जिस
तरह से देश, प्रदेश की सरकार विकास कार्य कर रही है। वैसे ही पंचायत की
सरकार बनने से ग्रामीण क्षेत्रों का चहुमुंखी विकास होगा। इससे पार्टी ने
ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए तीन से सीधे 14 सीटें जीतकर
विपक्षियों को चौंका दिया था।
इसके बाद कांग्रेस, बसपा, आप और निर्दलीयों के जिला पंचायत सदस्यों के भी
भाजपा में आने से पार्टी के पास सदस्यों की संख्या 33 हो गई थी। जिससे अब
भाजपा ने पंचायतों में भी अपनी सरकार बनाकर जिले में ट्रिपल इंजन सरकार
बनाने का अपना मकसद पूरा कर लिया है। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की
उम्मीदों पर ट्रिपल इंजन की तीसरी सरकार कितनी खरा उतरती है।
——-
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।