ऑफलाइन जमा होंगे गौरा देवी कन्या के आवेदन फार्म – ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा
करने का असमंजस खत्म
हरिद्वार। नंदा गौरा योजना के आवेदन फार्म ऑफलाइन ही जमा होंगे। इससे
आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन जमा करने का असमंजस भी दूर हो गया है। मगर
लाभार्थियों को 30 नवंबर तक आवेदन जमा करने होंगे।
प्रदेश की इंटर पास करने वाली छात्राओं को सरकार की ओर से 51 हजार रुपये
प्रोत्साहन राशि के दिए जाते हैं। बाल विकास परियोजना कार्यालय में
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कराए जाते हैं।
लेकिन आवेदन फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा करने को असमंजस बना हुआ था।
क्योंकि ऑनलाइन फार्म जमा करने की बात भी कही जा रही थी। मगर कोई स्पष्ट
आदेश नहीं दिए गए थे। इससे कार्यकत्रियों और बाल विकास परियोजना कार्यालय
में फार्म जमा करने को लेकर दुविधा बनी हुई थी।
मगर अब इस पर स्थिति साफ कर दी गई है। समस्त बाल विकास परियोजना
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह ऑफलाइन ही आवेदन जमा करें।
जमा हुए आवेदनों को भी ऑनलाइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला कार्यक्रम
अधिकारी सुलेेखा ने बताया कि सभी परियोजना अधिकारियों को इस संबंध में
निर्देशित कर दिया गया है। जिसमें 30 नवंबर तक समस्त लाभार्थियों के
फार्म भरवाकर जमा कराने के लिए कहा गया है।
————–
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।