September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

किसानों ने नहीं दिया ध्यान, सरकार ने रोक दिया सम्मान – खतौनी जमा न करने पर रोकी 24 हजार की किसान सम्मान निधि रोक दी है।


किसानों ने नहीं दिया ध्यान, सरकार ने रोक दिया सम्मान
– खतौनी जमा न करने पर रोकी 24 हजार की किसान सम्मान निधि

हरिद्वार। खतौनी की नकल अपडेट कराने पर ध्यान नहीं दिए जाने से सरकार ने
जनपद के 24 हजार किसानों का सम्मान सरकार ने ‌रोक दिया है। इससे अब‌
किसानों की खतौनी की नकल पोर्टल पर अपडेट कराने के बाद ही प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की जाएगी।
सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है। योजना के
तहत जनपद के लगभग एक लाख 46 हजार किसानों में से एक लाख 37 हजार 820
किसान प्रधानमंत्री योजना का लाभ ले रहे हैं। किसानों को एक साल में छह
हजार रुपये की राशि दी जाती है। जो किसानों को हर चार माह बाद दो-दो हजार
रुपये के रूप में तीन किस्तों में मिलती है।
लेकिन लगभग चार माह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर
किसानों को खतौनी की नकल  (कृ‌षि जमीन के सरकारी अभिलेख) अपलोड करने के
लिए जमा कराने को कहा जा रहा है। ताकि उनकी कृ‌षि जमीनों का सत्यापन किया
जा सके। मगर किसानों ने जमीनों के दस्तावेज जमा कराने के लिए रूझान नहीं
दिखाया। इससे खतौनी की नकल जमा न कराने वाले जनपद के 23 हजार 980 किसानों
की अक्तूबर में जारी हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त
जारी नहीं की गई। अब ये किसान बैंकों में सम्मान निधि की राशि लेने के
लिए पहुंच रहे हैं, पर उन्हें बैंक खातों में सम्मान निधि का धन नहीं आने
पर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
——————

यहां जमा कराकर सम्मान निधि पाएं
– जिन किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बैंक खातों में
नहीं पहुंची है। वह किसान अपनी कृषि भूमि की खतौनी की नकल न्याय पंचायत
प्रभारी, कृषि ब्लॉक प्रभारी, कृषि भूमि एवं संरक्षण अधिकारी लंढौरा और
बहादराबाद और मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय विकास भवन रोशनाबाद हरिद्वार
में जमा करा सकते हैं। खतौनी की नकल जमा होने के बाद किसानों की सम्मान
निधि का पैसा उनके बैंक खातों में जारी कर दिया जाएगा।
————

वर्जन
किसानों को लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों, कृषक गोष्ठियों और समाचार
पत्रों, सोशल मीडिया और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खतौनी की जमा कराने
के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन हजारों किसानों ने जमा नहीं कराई।
अब ऐसे किसानों को तब ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जारी की
जाएगी, जब वह खतौनी की नकल पोर्टल पर अपडेट कराने के लिए जमा करा देंगे।
विजय देवराड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी, हरिद्वार
————-


प्रमुख खबरे