संदीप सिंह राठौड़।
मोहब्बत चौधरी।
बुग्गावाला/हरिद्वार
जहरीली वनस्पति खाने से दो मासूम बच्चो की मौत।
अभी दो बच्चे अस्पताल में भर्ती,हालत बनी नाजुक।।
जंगल की जहरीली वनस्पति का सेवन करने से दो बच्चों की मौत हो गई हैं।जबकि दो बच्चों का अभी उपचार चल रहा है।
बुग्गावाला क्षेत्र के गांव बुध्वाशहीद के पास सीपीयू जंगल मे इमरान व सद्दाम गुर्जर का डेरा है।वर्षो से जंगल मे रहकर ही गाय भैंसों के दूध बेचकर ही अपना पालन पोषण करते है।शुक्रवार को सुबह के समय उनके बच्चे शिबू,6 वर्ष ,शाफ़िया,6वर्ष, बशीर 5वर्ष व आसिफा,6 वर्ष ने डेरे के आस पास जंगल मे घूमते फिरते हुए जंगल की किसी जहरीली वनस्पति का सेवन कर लिया है।जिससे उनकी हालत खराब हो गई।आनन फानन उन्होंने बच्चों को बुग्गावाला के एक निजी चिकित्सक के यहाँ उपचार कराया।जबकि शिबू उम्र 6 साल पुत्री सद्दाम व शाफ़िया उम्र 6 वर्ष पुत्री इमरान की शुक्रवार की शाम को मोत हो गई है।और आसिफा को ज्वालापुर एक अस्पताल में ओर बशीर का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।
उधर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।