September 24, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

20 फरवरी से होगा चारधाम यात्रा के लिये पंजीकरण यात्रा की तैयारियों पर गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक


20 फरवरी से होगा चारधाम यात्रा के लिये पंजीकरण

यात्रा की तैयारियों पर गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए इस बार
पंजीकरण स्लॉट 20 फरवरी से खुलेगा।

गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में यात्रा

तैयारियों की पहली बैठक में इस पर सहमति

बनी। पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन

दोनों तरीके से होगा।

मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर में बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से जो व्यवस्था की जाती है, वह नजर नहीं आती। किसी यात्री को आधे घंटे तक दर्शन कराए जाते हैं तो किसी को सिर्फ चार मिनट। उन्होंने मंदिर समिति को इस संबंध में एसओपी

बनाने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा कि अभी बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित हो चुकी है। 20 फरवरी से पहले सभी धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो जाएगी। इसलिए 20 से ही पंजीकरण शुरू किया जाए। इसके लिए अन्य राज्यों में पत्र भेज यात्रा से संबंधित जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पीपलकोटी, हेलंग, पांडुकेश्वर व गोविंद घाट यात्रा पड़ाव पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं।


प्रमुख खबरे