गुलदार ने खेत में रखवाली कर रहे रखवाले को किया लहूलुहान ग्रामीणों ने किया भर्ती।j
बुग्गावाला/हरिद्वार
क्षेत्र के लालवाला खालसा गांव के बेदपाल सिंह रोजाना की तरह शुक्रवार की रात भी गेंहू की फसल की रखवाली करने अपने खेत में गया था।लगभग रात के दो बजे आतंकी गुलदार ने रखवाले पर ताबड़तोड़ हमला कर कर दिया है।पास के खेत में रखवाली कर रहे है एक किसान ने चीख पुकार सुनकर उसके पास पहुंचा और हल्ला किया आग का प्रयोग कर किसी तरह गुलदार को भगाने में कामयाबी पाई।
बताया जा रहा है कि रखवाले बेदपाल की हालत नाजुक बताई जा रही है गुलदार ने बुरी तरह जख्मी कर डाला।आनन फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।