September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

सीने में गोली लगने से बच्चे की मौत,गांव में पसरा मातम। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज,संदिग्ध लोगो से गहनता से पूछताछ।जाने कहा का मामला


संदीप सिंह राठौड़।
बुग्गावाला/हरिद्वार
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के डांडियों गाँव में बच्चे के सीने में गोली लगने से बच्चे की मौत,गांव में पसरा मातम।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज,संदिग्ध लोगो से गहनता से पूछताछ।

मिली जानकारी के अनुसार टांडा हनगढ़ (डांडियों) गाँव निवासी बिक्रम सिंह के घर पर शादी थी।शादी में डीजे बजने के दौरान किसी ने नाचते हुए फायरिंग कर दी।फायरिंग में परमजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह (14)को गोली लग गई जिसे आनन फानन में ग्रामीण बिहारीगढ़ एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहा चिकित्सक ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया।सूचना पर बुग्गावाला थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी में डीजे पर नाचते हुए फायरिंग की गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, डीजे पर मौजूद संदिग्ध लोगो से पूछताछ की जा रही जल्द ही आरोपी का खुलासा कर दिया जाएगा।

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है गांव में आज दो लड़कियों की बारात आनी है और एक की बारात जानी है और शाम को दो लडको का मंढा है।बच्चे की मौत होने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।गांव में मातम है।


प्रमुख खबरे