September 23, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

शादी समारोह में हर्ष फायर से हुआ हादसा, गोली लगने से 14 वर्षीय मासूम बालक की हुई थी मौत।चंद घंटों में ही आरोपी पप्पू को भेजा जेल।बुग्गावाला पुलिस


शादी समारोह में हर्ष फायर से हुआ हादसा, गोली लगने से 14 वर्षीय मासूम बालक की हुई मौत।

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस व खोखा राउंड बरामद आरोपी को भेजा जेल

बुग्गावाला/हरिद्वार
थाना बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम टांडा हसनगढ में शादी में डीजे बज रहे थे उसी दौरान गांव के ही युवक पप्पू ने फायरिंग कर दी जिससे तमंचे से गोली मासूम बच्चे परमजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश के सीने में जा लगी।गोली लगने से गांव में चीख गूंजने लगी। आनन फानन में बच्चे को बिहारीगढ़ एक अस्पताल में लाया गाया जहा चिकत्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को धरपकड़ शुरू कर दी। प्रकरण के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर थाना बुग्गावाला में अभियुक्त श्रवण के विरुद्ध गैर इरादगन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह मौके पर जाकर परिजनों से मिले और हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
उधर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा चंद घंटों में ही पुलिस ने आरोपी को धरपकड़ कर भेजा जेल।
जानकारी के अनुसार खेड़ी सिकोहपुर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ पप्पू को घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल (9mm), 05 जिंदा कारतूस व 01 खोखा राउंड के साथ दबोचा गया।
पुलिस टीम
SO बुग्गावाला अजय शाह
उ0नि0 समीप पाण्डेय
हे0का0 कुलवीर
का0 भागचन्द, का0 गजेन्द्र मोजूद रहे है।


प्रमुख खबरे