बुग्गावाला/हरिद्वार
बंगाल की फेसबुक फ्रेंड बनी युवक की जान आफत।
बंगाल की लडकी को हुआ बुग्गावाला के लडके से प्यार।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बनवाला गांव के युवक से बंगाल की नाबालिक लडकी को प्यार हो गया प्यार इतना परवान चढ़ा की लडकी बंगाल से बुग्गावाला क्षेत्र के बनवाला गांव लडके के घर पहुंच गई।।उधर लडकी के घर से गायब होने पर परिजनों ने पुलिस को लडकी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई ।पुलिस ने नाबालिक लडकी को खोजते हुए बनवाला निवासी लडके के घर तक आ पहुंची।
उधर बुग्गावाला के अमानतगढ़ चौकी इंचार्ज समीप पांडेय ने बताया कि बंगाल की नाबालिक लडकी की फेसबुक के जरिए बनवाला निवासी लडके से दोस्ती हुई थी।प्यार में लडकी लडके के घर तक आ पंहुची।जिसे बंगाल की पुलिस को दोनो सपुर्द कर दिया है।बंगाल पुलिस दोनो को अपने साथ ले गई है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।