September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

सट्टा की खाई बाड़ी कर रहे अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से ₹1020/- नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।जाने पूरा मामला


सट्टा की खाई बाड़ी कर रहे अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोचा।

अभियुक्त के कब्जे से ₹1020/- नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।
बुग्गावाला/हरिद्वार
थाना पिरान कलियर को अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर थाना कलियर क्षेत्र से अभियुक्त रिफाकत पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी मुकर्रबपुर वार्ड नंबर 5 थाना पिरान कलियर को नगदी व सट्टा सामग्री के साथ दबोचा
बरामदगी का विवरण।
सट्टा सामग्री तथा नकदी 1020/- रुपये
पुलिस टीम में -हे0का0 255 आलियास अली,पीआरडी फसीउज्जमा मोजूद रहे है।


प्रमुख खबरे