सट्टा की खाई बाड़ी कर रहे अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोचा।
अभियुक्त के कब्जे से ₹1020/- नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।
बुग्गावाला/हरिद्वार
थाना पिरान कलियर को अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर थाना कलियर क्षेत्र से अभियुक्त रिफाकत पुत्र स्वर्गीय नूर हसन निवासी मुकर्रबपुर वार्ड नंबर 5 थाना पिरान कलियर को नगदी व सट्टा सामग्री के साथ दबोचा
बरामदगी का विवरण।
सट्टा सामग्री तथा नकदी 1020/- रुपये
पुलिस टीम में -हे0का0 255 आलियास अली,पीआरडी फसीउज्जमा मोजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।