शांति /कानून व्यवस्था भंग करने पर 151 C.R.P.C. के तहत कार्यवाही, पुलिस टीम ने 03 अभियुक्त दबोचे
हरिद्वार।
कोतवाली लक्सर
सोमवार को शांति /कानून व्यवस्था भंग करने के मामले में लक्सर पुलिस टीम द्वारा ग्राम भूरनी खतीरपुर लक्सर से प्रमोद पुत्र सतपाल निवासी- नगला खुर्द,विकास पुत्र सुभाष निवासी- उपरोक्त व
कादिर पुत्र लियाकत निवासी-नगला खिताब लक्सर जिला हरिद्वार 03 अभियुक्तों को हिरासत लेकर धारा-151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम में
Si नीरज रावत,हमीद खान, अरुण,का० मनोज वर्मा मोजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।