September 24, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया कलयुगी बाप,बाप बेटी के रिश्ते को किया कलंकित, सौतेली बेटी से करता था दुष्कर्म


हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया कलयुगी बाप,बाप बेटी के रिश्ते को किया कलंकित, सौतेली बेटी से करता था दुष्कर्म।
कनखल/हरिद्वार
थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत निवासरत लगभग 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने सूचना दी कि उसका सौतेला पिता लगभग पांच वर्षो से उसके साथ डरा धमकाकर दुराचार कर रहा है, किसी को बताने पर खुद को एवम पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
इस सूचना पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए बाद मेडिकल पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मंगलवार को अभियुक्त को कनखल थाना क्षेत्र से दबोचते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l
अभियुक्त द्वारा अपने कृत्य की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला है तथा लगभग 40 वर्षो से कनखल में रहकर दर्जी का काम करता था, उसकी पहली पत्नी जिससे उसके 3 बच्चे है की लगभग 2010 में मृत्यु के पश्चात उसके द्वारा मेरठ निवासी विधवा महिला जिसके पास एक बेटी थी के साथ वर्ष 2014 में विवाह कर लिया तब से सौतेली बेटी व दूसरी पत्नी इसी के साथ रहती है। दूसरी पत्नी विकलांग होने और मिर्गी के दौरे आने के कारण अस्वस्थ रहती है।


प्रमुख खबरे