आगामी होली की सुरक्षा के दृष्टिगत आयोजित की गोष्ठी
आपसी बैर भुलाकर त्योहार मनाने का दिया संदेश
संदीप सिंह राठौड़।।
बुग्गावाला/हरिद्वार
आगामी होली पर्व के दृष्टिगत सीओ बुग्गावाला राकेश रावत के नेतृत्व में मंगलवार को बुग्गावाला पुलिस ने क्षेत्र के गणमान्य और संभ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान और सीएलजी मेंबरों के साथ गोष्ठी आयोजित की है।जिसमे आगामी होली पर्व को शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए आपसी बैर भुलाकर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
साथ ही गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को साइबर सुरक्षा, उत्तराखंड पुलिस एप, गोरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई है।
इस मौके पर शहीदवाला ग्रंट प्रधान प्रतिनिधि सुभम चौहान,मुकेश प्रधान,फरीद अहमद,शेर सिंह,मिंतरपाल सिंह,सरदार कमलजीत सिंह प्रधान,मुन्ना सिंह,शेर सिंह,शमशेर अली,आदि मौजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।