September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पिछले तीन दिनों से खेतो में भटक रहा बीमार जख्मी हाथी वन विभाग जिम्मेदारी से दूर।देखे वीडियो


बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।।
राजाजी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे बुग्गावाला घाट क्षेत्र के लाल वाला खालसा वन विभाग की बीट में पिछले 3 दिनों से एक जख्मी बीमार हाथी लावारिस की तरह गांव के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है। जिससे कहीं ना कहीं किसी अनहोनी का खतरा बना हुआ है।सामाजिक वन विभाग के खानपुर रेंज के कर्मचारी हाथी को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की ओर खदेड़ रहे हैं उधर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कर्मचारी उस जख्मी हाथी को गांव की ओर खदेड़ रहे हैं।

अगर वनक्रमियो सूत्रों की माने तो राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क व सामाजिक वानिकी के कर्मचारी अपनी अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहे हैं, कोई भी इस जख्मी बीमार हाथी के इलाज की ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे हाथी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।बता दे पीछले दो माह पूर्व रसूलपुर के जंगल में नर हाथी इसी तरह एक माह तक बीमार होकर लावारिस खेत जंगलों में भटक भटक कर दम तोड गया था।
__________________________________

पिछले 2 दिनों से राहगीर हाथी की घूमते हुए वीडियो खूब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में हाथी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
उधर कुछ लोग भी हाथी के करीब जा जाकर वीडियो बनाने से नहीं मान रहे है।जिससे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकते है।
__________________________________

उधर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही बताई है जिससे बीमार हाथी खेतो में भटक रहा है।
अगर कुछ दिन हाथी ऐसे ही भटकता रहा है तो हाथी दम तोड देगा जिसका जिम्मेदार क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारी होंगे।


प्रमुख खबरे