बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।।
राजाजी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे बुग्गावाला घाट क्षेत्र के लाल वाला खालसा वन विभाग की बीट में पिछले 3 दिनों से एक जख्मी बीमार हाथी लावारिस की तरह गांव के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है। जिससे कहीं ना कहीं किसी अनहोनी का खतरा बना हुआ है।सामाजिक वन विभाग के खानपुर रेंज के कर्मचारी हाथी को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की ओर खदेड़ रहे हैं उधर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कर्मचारी उस जख्मी हाथी को गांव की ओर खदेड़ रहे हैं।
__________________________________
पिछले 2 दिनों से राहगीर हाथी की घूमते हुए वीडियो खूब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में हाथी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
उधर कुछ लोग भी हाथी के करीब जा जाकर वीडियो बनाने से नहीं मान रहे है।जिससे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकते है।
__________________________________
उधर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही बताई है जिससे बीमार हाथी खेतो में भटक रहा है।
अगर कुछ दिन हाथी ऐसे ही भटकता रहा है तो हाथी दम तोड देगा जिसका जिम्मेदार क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारी होंगे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।