September 22, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

मोटर साईकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष अनिल चौहान


मोटर साईकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को बुग्गावाला पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार।

बुग्गावाला।
चार दिन पूर्व बुग्गावाला बाजार से एक प्लेटिना बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी जिसकी शिकायत बुग्गावाला पुलिस को से की गई थी।मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।मात्र 24घंटे में पुलिस ने बाइक चोर को पकड़कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि मेहर सिंह पुत्र मनफूल सिंह निवासी थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार अज्ञात पंजीकृत कराया गया। थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, तथा मुखबिर/ cctc कैमरे की मदद से बुधवार को पुलिस टीम द्वारा लालवाला मजबता तिराह से अभियुक्त सुखपाल पुत्र हरि सिंह निवासी बेलडा थाना सिविल लाईन रुड़की हरिद्वार उम्र 46 वर्ष, को चोरी की मोटर साईकिल (बजाज प्लेटिना) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम में
अनिल चौहान थानाध्यक्ष बुग्गावाला
उ0नि0 ममता रानी,कानि0 राजदीप व कानि0 हरिओम मोजूद रहे है।


प्रमुख खबरे