September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पर्यटन पुलिस के कार्मिकों का 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त।दिवस के सत्रों के दौरान प्रशिक्षुओं को सैलानियों के साथ मधुर व्यवहार, यातायात नियमों की जानकारी, उत्तराखण्ड के विभिन्न पर्यटन, तीर्थ तथा महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी


पर्यटन पुलिस के कार्मिकों का 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त।

हरिद्वार।
सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में पर्यटन पुलिस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सकुशल समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदेश्य आगामी यात्रा सीजन के दौरान पर्यटन पुलिस के तौर पर नियुक्त रहने वाले पुलिस कार्मिकों को उत्तराखण्ड आने वाले सैलानियों एवं तीर्थ यात्रियों के साथ एक सहयोगात्मक, सकारात्मक एवं मधुर व्यवहार करना सिखाना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सुबह के सत्रों में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षकों योगाचार्य ब्रजमोहन अहिरवार एवं विक्की कचेरा के द्वारा प्रशिक्षुओं को योग का अभ्यास कराया गया।

दिवस के सत्रों के दौरान प्रशिक्षुओं को सैलानियों के साथ मधुर व्यवहार, यातायात नियमों की जानकारी, उत्तराखण्ड के विभिन्न पर्यटन, तीर्थ तथा महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी एवं उन तक पंहुचने के रास्ते तथा संसाधनों की जानकारी, यात्रा मार्ग में पड़ने वाली आपातकालीन सेवाओं जैसे 108,
फायर सर्विस स्टेशन, पुलिस थाने/चौकियां, प्रमुख चिकित्सालयों की जानकारी, जनपद के सभी उच्चाधिकारियों के सम्पर्क सूत्र, कार्यालय का पता, जिला मुख्यालय का पता बताया गया, प्राथमिक उपचार की विधि, आपदा के दौरान की जाने वाली कार्यवाही, तनाव प्रबन्धन आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, हार्टफुलनेस इंस्टीट्युट, देहरादून आदि संस्थाओं के अतिथि वक्ताओं सहित संस्थान की उपप्रधानाचार्या अरूणा भारती एवं पुलिस के सेवानिवृत अधिकारियों द्वारा भी उपयोगी व्याख्यान दिये गये। प्रशिक्षण के अंत मे समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूर्ण किये जाने सम्बंधित प्रमाण पत्र भी दिए गए।

_______________________________________
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के सभी जिलों से आये 82 पुलिसकर्मी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबन्धन सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के सेन्य सहायक मोहन लाल, प्रभारी निरीक्षक अन्तः कक्ष संजय चौहान, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एच0डी0आई0 संन्दीप नेगी, सुबेदार मेजर राजेन्द्र प्रसाद लखेड़ा आदि के द्वारा किया जा रहा है।


प्रमुख खबरे