मिट्टी के मटके और परिवार की कीमत सिर्फ
बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं।
ऐच्छिक ब्यूरो की मेहनत रंग लाई।
तीन परिवारों के घरों में पुनः लौटाई खुशियां, दो को सुलह के लिए दिया वक्त।
हरिद्वार
पुलिस लाइन रोशनाबाद में गुरुवार को महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्षा दीपाली सिंह, सीओ सिटी/लाइन जूही मनराल, महिला हेल्पलाइन प्रभारी SI अनीता शर्मा, सदस्य विनोद शर्मा (समाजशास्त्री), विदुशी चतुर्वेदी (अधिवक्ता) एकता अरोड़ा (समाज सेविका) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया। बैठक में चुने गए जटिल पारिवारिक प्रकरणों में से 03 पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने का समझौता हुआ एवं 02 प्रकरणों में सुलह के लिए अग्रिम तिथि दी गई ।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।