शमशान घाट के सरकारी हैडपंप की मशीन और हत्थी और लकड़ियां ले उड़े चोर।क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
बुग्गावाला/हरिद्वार
लालवाला मजबता गांव के बिहारीगढ़ कलियर मार्ग पर इस्थित शमशान घाट सरकारी हैडपंप की मशीन और हत्थी और कुछ लकड़ियां पर रात में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि मानवता पर धिक्कार है इसे लोगो पर अपने स्वार्थ के लिए इतनी गिरी हुई हरकत करने पर उतारू हो गए है।मार्ग के किनारे नल होने से आने जाने वाले लोग पानी पी लेते थे जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
उधर बीती रात में लालवाला मजबता गांव के गुरुद्वारे गुरु नानक दरबार के प्रांगण में दो अज्ञात चोरों को देखा गया जो सेवादार के शोर शराबा करने पर भाग खड़े हुए।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।