September 20, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

जल पुलिस द्वारा बचाई गई दो लड़कियों की जान , सकुशल कराया परिजनों के सुपुर्द


जल पुलिस द्वारा बचाई गई दो लड़कियों की जान

 

सकुशल कराया परिजनों के सुपुर्द

 

 

हरिद्वार।

जल पुलिस ने शुक्रवार को दो लड़कियां जिनकी उम्र 24 वर्ष, एवं 19 वर्ष निवासी मोहल्ला कडछ ज्वालापुर मां की डांट से नाराज होकर दोनों सगी बहन प्रेमनगर आश्रम घाट से नदी मे कूद गई ,

जिन्हे त्वरित कार्यवाही कर जल पुलिस कर्मियों द्वारा रेस्क्यू करते हुए सकुशल नदी से बाहर निकाल कर उनके परिजनों को बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया| उपस्थित आम जनमानस द्वारा जल पुलिस की उक्त त्वरित कार्यवाही की भूरी -भूरी सराहना की गई l

जल पुलिस टीम

हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद, कां० गगनदीप,विजय, मनोज बहुखंडी,गौरव शर्मा, चिराग अरोड़ा मोजूद रहे है।


प्रमुख खबरे