संदीप राठौड़ एडिटर
बुग्गावाला।
बन्दरजुड़ गांव के पास लगाया जा रहा पोल्ट्री फार्म का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है।ग्रामीणों का आरोप है कि यह अवैध रूप से गांव के पास पोल्ट्री फार्म लगाया जा रहा है।जिससे गांव में बीमारिया फेल जायेगी।
शुक्रवार को सुबह के समय बन्दरजुड़ के सेकड़ो ग्रामीण इकट्टा होकर पोल्ट्री फार्म निर्माण कार्य पर पहुंचे ओर जमकर इसका विरोध किया है।ग्रामीणों का कहना है कि इससे लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि इससे गांव में अनेक प्रकार की बीमारिया फेल जाएगी जिसकी वजय से लोगो को गांव में रहना दिक्कत हो जाएगी।उधर पोल्ट्री फार्म के पास सरकारी स्कूल है।जिसकी दूरी केवल 200 मीटर है।वंही कन्या आई टी आई की दूरी भी 200 मीटर है।और गांव की दूरी 100 मीटर है।लोगो का कहना है कि इसके पास तो अनुमति भी नही है।उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये निर्माण कार्य नही रुका तो जमकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।