संदीप सिंह राठौड़
जवालापुर/भगवानपुर
स्लग-भाजपा छोड़ बसपा में शामिल
जवालापुर विधानसभा के बहादराबाद ब्लॉक के अहमदपुर ग्रन्ट गांव में आज कश्यप समाज के लोगो ने भाजपा छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा ,बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शीशपाल सिंह ने बसपा के पटके पहनाकर इन लोगो का स्वागत किया ओर पार्टी की तरफ से पूरी तरह से मान सम्मान मिलने का यकीन दिलाया बसपा में शामिल हुए
लोगो ने विकास न होने के कारण पार्टी छोड़ बसपा में शामिल होने की बात कही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि वो विधानसभा के गांव दर गांव जाकर बसपा का कार्य करेंगे और ज्वालापुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी शीशपाल सिंह को जिताने की भरपूर कोशिश करेंगे ,बसपा प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया और बसपा को जिताने की अपील की
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।