September 22, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पत्रकार उमेश कुमार को मिला हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह।*


*पत्रकार उमेश कुमार को मिला हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह।*

समर्थकों में जबरदस्त जोश।
आदिल राणा।

ख़ानपुर आज चुनाव आयोग द्वारा विधिवत तरीके से निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया। आपको बता दें कि ख़ानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है । जिंसके बाद समर्थको में खुशी की लहर है।
बता दें कि ख़ानपुर सीट पर उमेश कुमार गाँव गाँव मे बच्चे बच्चे की जुबान पर हेलीकॉप्टर वाले (जहाज वाले) के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि उमेश कुमार ने ख़ानपुर की जनता के सम्मान में हेलीकॉप्टर से प्रत्येक गाँव मे पुष्पवर्षा की थी। ऐसे में गाँव गांव में जहाज वाले के नाम से उमेश कुमार प्रसिद्ध हैं।

ग्राउंडजीरो रिपोर्ट बताती है कि उमेश कुमार का मजबूत वोट बैंक प्रत्येक जाति धर्म मे है ऐसे में उनके समर्थक दिन रात धुँवाधार प्रचार प्रसार में जुटे हैं।

आपको बता दें कि उमेश कुमार ने ख़ानपुर क्षेत्र में चुनाव से पहले ही किये गए अपने कामो की वजह से अपना नाम बनाया है वहीं सरल व्यक्ति होने के कारण जनता की उनतक पहुँच भी आसान है।

अब जब वोटिंग में महज दो सप्ताह का समय है ऐसे में चुनाव प्रचार ने भी तेजी पकड़ ली है वहीं उमेश कुमार के समर्थक जी जान से प्रचार प्रसार में जुटे हैं।

बता दें कि ख़ानपुर में परिवर्तन की लहर साफ तौर पर देखी जा रही है जहाँ स्थानीय भाजपा विधायक कुँवर प्रणव की पत्नी मैदान में हैं वहीं कॉंग्रेस से सुभाष चौधरी व बसपा से रविन्द्र पनियाला मैदान में हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उमेश के पक्ष में यहाँ हवा बनती दिख रही है।


प्रमुख खबरे